तृणमूल के सात कार्यकर्ता गोली लगने से घायल
Last Updated 01 May 2017 02:51:01 PM IST
दक्षिण 24 परगना जिले के कलहजरा में पार्टी के एक प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ सोमवार को एक हिंसक झड़प में गोली लगने से सात तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये.
![]() तृणमूल के सात कार्यकर्ता घायल (फाइल फोटो) |
पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी, धारदार हथियार और पिस्तौल से हमला किया जिसमें सात लोग घायल हो गये. दो घरों को भी लूट लिया गया.
इस झड़प में सभी लोगों को हाथों और पैरों में चोट आयी है.
उन्होंने बताया कि यह झड़प तीन दिन पहले पार्टी के अन्य लोगों द्वारा इस विरोधी गुट पर किए गये हमले का नतीजा हो सकती है.
घायलों को बसंती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस इलाके में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गयी है.
| Tweet![]() |