कुपवाड़ा हमला: आतंकियों पर शेर बनकर टूट पड़ा ये जांबाज, जानें पूरी कहानी

Last Updated 28 Apr 2017 09:18:29 AM IST

कुपवाड़ा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सेना के गनर ऋषि कुमार ने साहस और वीरता का शानदार प्रदर्शन किया.


आतंकियों पर शेर बनकर टूट पड़ा ये जांबाज

फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के ऋषि ने आतंकवादियों को आते हुए सबसे पहले देखा.

उन्होंने फ़ौरन तैयार होकर अपनी पोजीशन ले ली और आतंकवादियों के करीब आने का इंतज़ार किया. जैसे ही आतंकवादी करीब आए ऋषि ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया. लेकिन आतंकवादी भी सतर्क थे. आतंकवादियों की एक गोली सीधे ऋषि के सर पर आकर लगी. हालांकि सर पर बंधे हुए बुलट प्रूफ पटके के कारण गोली ऋषि के सर में धंसी तो नहीं, लेकिन उसके प्रहार से वो धड़ाम से गिर पड़े.

बावजूद इसके ऋषि उठे और आतंकवादियों पर फिर फायरिंग खोली. ऋषि के सटीक निशाने से दो आतंकवादी वहीं ढेर हो गए. आतंकवादियों की कुल संख्या तीन थी, लेकिन ऋषि के पास असलहा ख़त्म हो रहा था. यह देखते हुए ऋषि फ़ौरन अपने बंकर में दौड़ पड़े.



ऋषि ने इस दौरान मारे गए आतंकी की राइफल पर भी कब्ज़ा करने की कोशिश की. लेकिन इस बार इस तीसरे आतंकवादी की गोली ऋषि को लग गई. ऋषि इससे घायल हो गए और आतंकवादी वहां से मैदान छोड़ कर भाग गया. फिलहाल ऋषि का इलाज चल रहा है. ऋषि ने भारतीत सेना की बहादुरी की अभूतपूर्व मिसाल पेश की.

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment