मेरी संपति का वाड्रा की संपति से लेना देना नहीं : प्रियंका गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार की रात स्पष्ट किया कि उन्होंने जो भी संपति बनायी है उसका उनके पति राबर्ट वाड्रा से कोई लेना-देना नहीं है.
![]() कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (file photo) |
श्रीमती वाड्रा ने एक बयान जारी करके कहा कि उनके पास जो भी संपति है उसका उनके पति की संपति से कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने एक प्रमुख समाचार पत्र में छपी एक खबर की प्रतिक्रिया में यह बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 2006 में फरीदाबाद के अमीपुर में 15 लाख रुपये में पांच एकड़ कृषि जमीन खरीदी थी और उसे वर्ष 2010 में 80 लाख रुपये में बेचा था.
उन्होंने यह भी कहा कि यह खरीदारी स्काईलाइट होस्पिटालिटी समेत अन्य कथित विवादित भूमि मामले से छह साल पहले हुयी थी.
उन्होंने कहा कि उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्राप्त संपति के किराये के पैसो से उन्होंने संपति खरीदी थी.
| Tweet![]() |