सुकमा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों से मिली ममता, दिया आर्थिक मदद का भरोसा

Last Updated 25 Apr 2017 03:23:28 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राज्य के जवानों के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी एवं वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया.

बनर्जी उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर हैं, उन्होंने कहा, सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों की मौत की घटना बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.

सुकमा में राज्य के तीन जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के जवानों ने  हमेशा देश की सेवा की है.


      
छत्तीसगढ़ में जवानों पर इस साल के सबसे नृशंस हमले के तहत कल महिलाओं सहित 300 से अधिक माओवादियों ने अत्याधुनिक हथियार और मोर्टरों से सुकमा जिले के चिंचुगू पुलिस थाने के बर्कपाल गांव के पास सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर घात लगाकर हमले किये गये. 

हमले में 26 जवान शहीद हो गये. इसके अलावा छह जवान गंभीर रूप से घायल हैं और आठ लापता हैं.
      
पुलिस ने दावा किया है मुठभेड़ में लगभग छह माओवादी मारे गये हैं.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment