चुनाव लड़कर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के पीछे ये है राहुल गांधी की मंशा

Last Updated 25 Apr 2017 03:11:35 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संगठन का चुनाव लड़कर पार्टी अध्यक्ष बनना चाहते हैं.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी की तर्ज पर चुनाव लड़कर ही पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहते हैं.

सोनिया गांधी पहली बार चुनाव लड़कर ही पार्टी अध्यक्ष बनीं थी. सोनिया गांधी को जीतेन्द्र प्रसाद ने चुनौती दी थी.

चुनाव लड़कर अध्यक्ष बनने के पीछे राहुल गांधी की मंशा यह साबित करने की है कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है.

साथ ही वह चाहते हैं कि अध्यक्ष पद के लिए उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुना जाए. न कि सिर्फ इसलिए कि वह नेहरू-गांधी परिवार के वारिस हैं.

कांग्रेस चुनाव के जरिए पार्टी अध्यक्ष का निर्वाचन कराकर पार्टी के अंदर संदेश देने की कोशिश में है. साथ ही इससे राहुल गांधी के आलोचकों को भी जवाब दिया जा सकेगा.  
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment