कश्मीर मुद्दे पर बातचीत में केंद्र ने की देरी तो कुर्सी छोड़ने में नहीं हिचकूंगी: महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि अगर केंद्र सरकार कश्मीर को लेकर बातचीत में देरी करती है तो वह अपनी कुर्सी छोड़ने में नहीं हिचकेंगी.
![]() जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) |
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महबूबा ने ये बात कोर ग्रुप की बैठक में कही.
इससे पहले महबूबा ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और जोर दिया कि घाटी में हालात को और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है.
मोदी से मुलाकात के दौरान महबूबा ने कश्मीर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की नीति का जिक्र किया था और कहा था कि सिरे को वहीं से पकड़ना चाहिए जहां पर वह छूटा था.
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव के बाद कश्मीर बढ़ती हिंसा की चपेट में है. रोजाना विरोध प्रदर्शनों और पथराव की घटनाओं से सुरक्षाबल भी गहरे तनाव में हैं और सरकार के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं.
| Tweet![]() |