मंत्रियों को ढूंढे नहीं मिल रही उपलब्धियां
केंद्र सरकार के कुछ मंत्रालयों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के लिए सूखा पड़ा है. उन्हें पांच उलब्धियां भी ढूंढ़े नहीं मिल रही हैं.
![]() मंत्रियों को ढूंढे नहीं मिल रही उपलब्धियां |
कुछ मंत्रालयों को गुणगान करने वाले लाभार्थी ही नहीं मिल रहे हैं. 24 मंत्रालयों की उलब्धियों को आधी-अधूरी होने के कारण लौटा दिया गया है. पिछले तीन साल में मोदी सरकार ने 90 नई योजनाओं की घोषणाएं की है. इनमें सर्जिकल स्ट्राइक भी शामिल है.
अगले माह मोदी सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित करेगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सभी मीडिया यूनिटों-आकाशवाणी, दूरदर्शन, पीआईबी, डीएवीपी, डीएफपी आदि बड़े स्तर पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को देशभर में फैलाने के लिए काम करेंगे.
इस मौके पर एक बुकलेट भी प्रकाशित की जाएगी. इसी बुकलेट के सिलसिले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रालयों को पांच उपलब्धियां भेजने को कहा था, जिनका यूपीए सरकार के समय से तुलनात्मक अध्ययन होना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के 39 मंत्रालयों ने 90 उपलब्धियां और नई योजनाओं की सूची तैयार की है. इनमें वित्त मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन समेत कुछ ऐसे हैं, जिनकी पांच से अधिक नई योजना या उपलब्धियां हैं, लेकिन अधिकतर मंत्रालयों को पांच उपलब्धियां ढूंढे नहीं मिली हैं. कुछ मंत्रालयों ने तो एक-दो उपलब्धियों का व्योरा दिया है. 24 मंत्रालय ऐसे हैं जिनकी उपलब्धियों को वापस लौटाया गया है.
उनकी रिपोर्ट अधूरी थी और यूपीए सरकार और मोदी सरकार के तीन सालों की तुलना नहीं की गई थी. इन मंत्रालय को 20 अप्रैल तक पूर्ण जानकारी और तुलनात्मक आंकड़े पेश करने को कहा गया है. मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक को शामिल किया है.
| Tweet![]() |