क्यों टूटने लगा है कुमार का विश्वास

Last Updated 16 Apr 2017 06:47:58 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास का आजकल अपने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से विश्वास दरकता दिख रहा है.


कुमार विश्वास व अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

शनिवार को सोशल मीडिया पर चले एक वीडियो में इनके बीच मतभेद साफ नजर आये. खासकर भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर उन्होंने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला.

हालांकि उनके निशाने पर प्रधानंमत्री समेत पूरी राजनीतिक बिरादरी रही, लेकिन केजरीवाल को लेकर उनका रुख काफी कड़ा दिखा.

बताया जाता है कि कुमार विश्वास की यह नाराजगी पंजाब चुनाव के बाद से कुछ ज्यादा ही बढ़ी है. साथ ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव में हो रही उनकी उपेक्षा ने इसमें घी का काम किया है.

आप के नेता व कवि कुमार विश्वास आजकल देश की राजनीतिक बिरादरी से खासे आहत दिख रहे हैं, लेकिन उनकी यह नाराजगी अरविन्द केजरीवाल से कुछ ज्यादा ही है.

उन्होंने जिस तरह से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरने की कोशिश की है, उससे लगता है कि कुमार विश्वास के मन की पीड़ा बाहर आयी है.

दरअसल कुमार विश्वास व अरविन्द केजरीवाल के बीच मन मुटाव की खबरें काफी पुरानी है, लेकिन बीते दिनों हुए पंजाब चुनाव ने आग में घी डालने का काम किया है.

पंजाब का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी वह अभी तक पार्टी में हाशिए पर दिख रहे हैं. जबकि जानकार मानते हैं कि केजरीवाल यदि निगम चुनाव में कुमार विश्वास को इस्तेमाल करें, तो पार्टी को इसका लाभ मिल सकता है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment