मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया

Last Updated 15 Apr 2017 01:16:36 PM IST

मणिपुर में एक महीने पहले गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार को करारा झटका लगा है.


मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)

 वरिष्ठ मंत्री एल.जयंतकुमार ने अपने अधिकार क्षेत्र में मुख्यमंत्री एन.वीरेन सिंह के \'दखल\' को लेकर शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मंत्री के पास स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ तीन अन्य विभागों का भी प्रभार था. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उनके कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं.

जयंत कुमार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक हैं, जो मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी है.
 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment