जाधव को मृत्युदंड हत्या माना जाएगा : रक्षा राज्यमंत्री

Last Updated 14 Apr 2017 05:37:12 AM IST

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के खिलाफ मृत्युदंड पर अमल करता है तो इसे एक भारतीय नागरिक की हत्या माना जाएगा.


रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे (file photo)

भामरे ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के अधिकारियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि जिस तरह सैन्य अदालत ने फैसला सुनाया, वह पारदर्शी नहीं है तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के अनुकूल भी नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हम (जाधव के खिलाफ मिले कथित) सबूतों की निरंतर मांग कर रहे हैं.

हम यह भी जानना चाह रहे हैं कि किन प्रावधानों के तहत उस पर सुनवाई की गयी कि पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाना जरूरी महसूस किया.’ उन्होंने कहा, ‘यदि यह फैसला अमल किया गया तो हम इसे एक भारतीय नागरिक की हत्या मानेंगे. किसी भी स्थिति में हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

जाधव को बचाने के लिए केंद्र द्वारा उठाये जा रहे कदमों का ब्योरा देने से इनकार करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा, ‘हम (पाकिस्तान पर) यथासंभव अंतरराष्ट्रीय दबाव डाल रहे हैं. हमें पक्का भरोसा है कि शीघ्र ही सकारात्मक नतीजा सामने आएगा.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment