बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर 126वीं जयंती: पीएम करेंगे भीम-आधार डिजिटल भुगतान का शुभारंभ

Last Updated 14 Apr 2017 07:07:45 AM IST

आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर 126वीं जयंती के मौके पर पीएम भीम-आधार डिजिटल भुगतान का नागपुर से शुभारंभ करेंगे


अंबेडकर जयंती पर पीएम करेंगे भीम एप का शुभारंभ (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत करेंगे. पीएम इसकी शुभारंभ नागपुर से करेंगे.भीम एप के व्यापारिक इंटरफेस भीम-आधार के जरिए आधार का इस्तेमाल कर डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा. इससे हर भारतीय अपने बॉयोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल कर डिजिटल भुगतान कर सकेगा.

कोई भी भारतीय बिना स्मार्टफोन, इंटनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस मंच के जरिए डिजिटल भुगतान करने में सक्षम होगा. यह बाबासाहेब अंबेडकर के सभी के लिए सामाजिक और वित्तीय सशक्तीकरण के दृष्टिकोण को साकार करेगा.

पहले ही 27 प्रमुख बैंक इस प्लेफार्म के साथ 300,000 व्यापारियों के साथ डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए जुड़ चुके हैं.

मोदी भीम कैशबैक और रेफेरल बोनस के तौर पर दो नई प्रोत्साहन योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जो छह महीने की अवधि में 495 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ जमीनी स्तर पर डिजिटल भुगतान की संस्कृति को ले जाएगी.

 

समयलाइव/आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment