राहुल ने उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटें जीतने पर बधाई दी

Last Updated 13 Apr 2017 09:42:52 PM IST

कांगेस उपाध्यक्ष ने गुरुवार को आये उपचुनावों के नतीजों में कर्नाटक की नानजनगुड और गुंडलूपेट विधानसभा सीटें और मध्य प्रदेश की अटेर विधानसभा सीट पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा जीते जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों को बधाई दी.


कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने उपचुनाव नतीजे आने के बाद ट्वीट कर कहा, \'\'आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांगेस) के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों को अटेर, नानजनगुड और गुंडलूपेट उपचुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं.\'\'

कर्नाटक में अपनी पकड़ बरकरार रखते हुये सत्ताधारी कांग्रेस ने आज नानजनगुड और गुंडलूपेट विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनावों में जीत हासिल की.

नानजनगुड में कांग्रेस के कालाले एन केशवमूर्ति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मंत्री भाजपा के वी श्रीनिवास प्रसाद को 21,334 मतों के अंतर से हराया.

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गुंडलूपेट में कांग्रेस की गीता महादेवप्रसाद ने भाजपा के सी एस निरंजन कुमार को 10, 877 वोटों से हराया.



इन दोनों सीटों पर पहले भी कांग्रेस का कब्जा था हालांकि इस बार उसे अपने मुख्य विपक्षी भाजपा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. राज्य में करीब एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत कटारे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया को 857 मतों के अंतर से हरा दिया.

कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है, लेकिन पिछली बार की तुलना में इस दफा जीत का अंतर बहुत कम हो गया.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और हेमंत के पिता सत्यदेव कटारे (कांगेस) के निधन के कारण अटेर में विधानसभा उपचुनाव कराने पड़े हैं.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment