अमित शाह ने दी जनता को बधाई, कहा मोदी की नीतियों में लोगों का विश्वास स्पष्ट हुआ

Last Updated 13 Apr 2017 09:35:49 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में लोगों का विश्वास स्पष्ट हुआ है.


फाइल फोटो

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में लोगों का विश्वास स्पष्ट हुआ है.

अमित शाह ने विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने राज्य में एक सीट पर हुए उपचुनाव में उसे मुख्य विपक्षी दल बनाया.



भाजपा को बंगाल में उपचुनाव में वामदलों और कांग्रेस से अधिक वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रही. यह सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीती.

भाजपा अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और असम के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को जीत पर बधाई दी.

भाजपा ने उपचुनाव में दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, असम और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर जीत दर्ज की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment