पीएम मोदी, राजनाथ ने जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पंजाब के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
मोदी ने कहा कि शहीदों की वीरता को कभी भुलाया नहीं जाएगा. मोदी ने ट्वीट किया, "जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नमन. उनकी वीरता और साहस को कभी भुलाया नहीं जाएगा."
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह ने ट्वीट किया, "जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि. देश हमेशा राष्ट्र के लिए किये गए उनके बलिदान और कार्य को याद रखेगा."
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
अहीर ने ट्वीट किया, "98 साल पहले 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद होने वाले हिंदुस्तान के सभी वीरों को श्रद्धांजलि."
यह हत्याकांड अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था. जलियांवाला बाग में एकत्र हुए अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने गोलियां बरसाईं थीं.
| Tweet![]() |