उपचुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा का शानदार प्रदर्शन
Last Updated 13 Apr 2017 05:02:28 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के विभिन्न भागों में हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के ''शानदार प्रदर्शन'' की प्रशंसा की.
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
उन्होंने \'\'विकास एवं सुशासन की राजनीति में अटूट भरोसा\'\' जताने के लिए जनता का धन्यवाद दिया.
मोदी ने ट्वीट किया, \'\'देश के विभिन्न भागों में उपचुनावों में भाजपा और राजग द्वारा शानदार प्रदर्शन. कार्यकर्ताओं को बधाई.\'\'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, \'\'मैं विकास एवं सुशासन की राजनीति में अटूट भरोसा, निरंतर समर्थन और शुभकामनाओं के लिए जनता को धन्यवाद देता हूं.\'\'
बीते रविवार को हुए उपचुनावों में भाजपा ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम में जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस ने कर्नाटक की दोनों सीटों पर जीत हासिल की. उपचुनाव सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों पर हुआ था.
| Tweet![]() |