पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए विकास का माहौल जरूरी: अमित शाह

Last Updated 12 Aug 2015 10:31:02 PM IST

सारदा घोटाला और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य तब तक निवेश की उम्मीद नहीं कर सकता जब तक कि राज्य में विकास का माहौल न हो.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

विकास के अनुकूल माहौल बनाने पर जोर देते हुए शाह ने कहा, \'\'अगर सारदा चिटफंड घोटाले में आम आदमी के धन का घपला किया जाता है तो विकास नहीं हो सकता. अगर हर दिन बम विस्फोट होते हैं और यह डर और संदेह का माहौल पैदा करता है तो विकास नहीं हो सकता.\'\'

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब पश्चिम बंगाल अनेक क्षेत्रों में आगे था लेकिन आज ऐसा नहीं है.

शाह ने कहा, \'\'बंगाल एक समय देश के अग्रणी राज्यों में से एक था, लेकिन स्वतंत्रता के 68 वर्षों के बाद आप देख सकते हैं कि यह कहां पहुंच गया है. बंगाल में लंबे समय तक कम्युनिस्ट शासन रहा है और उसके बाद काफी उम्मीदों के साथ तृणमूल कांग्रेस आई. हालांकि, लोगों को सिर्फ निराशा मिली.\'\'

\"\"शाह ने कहा, \'\'अगर कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है तो निवेश नहीं हो सकता. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार राज्य में विकास के अनुकूल माहौल बनाने के लिए पहल करेगी.\'\'

शाह ने कहा कि नीति आयोग का उद्देश्य सभी राज्यों को एक साथ लाना और देश में व्यापक विकास की शुरूआत करना है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं फलदायी नहीं होंगी अगर माहौल विकास के अनुकूल नहीं हो. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि देश का पूर्वी क्षेत्र खुशहाल हो ताकि समूचे देश का विकास हो.
   
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, \'\'14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत बंगाल को 2.85 लाख करोड़ रुपये मिल रहे हैं. यह सिर्फ बंगाल के बारे में है लेकिन अगर आप पूर्वी राज्यों के बारे में बात करें तो राज्यों को तकरीबन 6.5 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. लेकिन धन का सही इस्तेमाल संबंधित राज्य सरकारों का काम है.\'\'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल में पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर गई थीं ताकि राज्य के लिए निवेश आकर्षित कर सकें.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment