| ||||
गुजरात में दो समुदायों में संघर्ष, 15 पुलिसकर्मी घायल | ||||
![]() | |
|
गुजरात में गांधीनगर के समीप अदालाज इलाके में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच संघर्ष में पंद्रह पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं.
गांधीनगर के जिला पुलिस अधीक्षक शरद सिंघल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘गांधीनगर के समीप अदालाज में अक्षर परिसर के समीप संघर्ष शुरू हो गया.
पुलिस को उन्मादी भीड़ को तितर बितर करने के लिए करीब 15 आंसू गैस के गोले दागने पड़े और झड़प रोकने के लिए करीब 20 गोलियां चलानी पड़ी.
उन्होंने बताया कि भीड़ के पथराव में करीब 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें एक निरीक्षक है.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.
|