सेना प्रमुख हिंसा प्रभावित असम के दौरे पर, लेंगे स्थिति का जायजा

Last Updated 27 Dec 2014 10:56:26 AM IST

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग शनिवार को असम में स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं.


सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग

वह बोडो उग्रवावादियों के हमले के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लेंगे, जहां उग्रवादियों ने 80 से अधिक आदिवासियों का कत्ले आम किया था.

जनरल सुहाग सबसे पहले गुवाहाटी जाएंगे और फिर वे सोनितपुर और कोकराझार जाएंगे जहां नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगबिजीत गुट) के उग्रवादियों ने मंगलवार को आदिवासियों पर हमला किया था.

वहां अधिकारी जनरल सुहाग को जमीनी हालात और उग्रवादियों के खिलाफ सेना द्वारा चलाए गए अभियान की स्थिति से अवगत कराएंगे.

एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के हमले और इस पर आदिवासियों की जवाबी हिंसा और पुलिस की गोलीबारी में अब तक 81 लोगों की जान जा चुकी है.

जनरल सुहाग ने शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.

उन्होंने बताया था कि सेना एनडीएफबी उग्रवादियों के खिलाफ अपने अभियान तेज करने जा रही है. हमले के बाद से सेना ने बोडो उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इसमें भूटान मदद के लिए सहमत हो गया है, जबकि म्यांमार से बातचीत की जा रही है.

इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से बातचीत की है.

भारतीय सेना की कई टुकड़ी प्रभावित इलाकों में जाकर उग्रवादियों की तलाश में लगी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment