ओबामा: सोमवार का कार्यक्रम

Last Updated 08 Nov 2010 08:38:43 AM IST

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सोमवार को काफी व्यस्त कार्यक्रम है।


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली में हैं। सोमवार को ओबामा का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक और उसके बाद दोनों मुल्कों की ओर से जारी होने वाला सार्वजनिक बयान सबसे अहम है।

भारत यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को ओबामा का काफी व्यस्त कार्यक्रम है।

बराक ओबामा का सोमवार के कार्यक्रम पर एक नजर:

सोमवार सुबह 9.45 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे

10.20 बजे राजघाट जाने का कार्यक्रम

10 बजकर 45 मिनट पर ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक

11.40 बजे प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता

दोपहर 12. 45 बजे ओबामा-मनमोहन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके बाद ओबामा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सुषमा स्वराज, सोनिया गांधी से मिलेंगे

शाम पांच बजकर 25 मिनट पर संसद में संबोधन

राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज कार्यक्रम, बयान, भाषण

9 नवंबर : इंडोनेशिया की यात्रा पर जकार्ता रवाना होंगे

इस सभी कार्यक्रमों के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच सोमवार को होने वाली औपचारिक वार्ता की पूर्व संध्या पर रविवार रात दोनों नेताओं की एक बैठक की थी।

समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और इन संबंधों को सामरिक भागीदारी की ऊंचाई तक ले जाने के रास्ते की तलाश की।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment