कोलकाता में मां के दूध का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक खुला

Last Updated 07 Aug 2013 08:08:33 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मां के दूध के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले बैंक का शुभारंभ किया.


कोलकाता में मां के दूध का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक खुला (फाइल फोटो)

यह एक अत्याधुनिक बैंक होगा.बनर्जी ने स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,‘‘नवजात शिशुओं की बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए यह अपनी तरह की अनूठी योजना है. यह उन शिशुओं के लिए लाभकारी होगी जिन्हें अपनी माता की प्रसव के दौरान मौत हो जाने के कारण अथवा अन्य वजहों से उनका दूध नहीं मिल पाता.’’

स्वास्थ्य विभाग का भी कामकाज देख रही मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अत्याधुनिक स्तनदुग्ध बैंक है जिसे शिशुओं को संक्र मणमुक्त दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह के कुछेक बैंक अभी निजी क्षेत्र में हैं.

इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च के उप प्रधानाचार्य डा तमाल कांति घोष ने बताया कि अभी तक यह प्रक्रिया अस्पतालों में बहुत छोटे स्तर पर लागू की जाती थी लेकिन अब इसे बड़े पैमान पर चलाया जाएगा.उन्होंने बताया कि शिशुओं को दूध निशुल्क मुहैया कराया जाएगा.

यह बैंक नेशनल हेल्थ रिन्यूअल मिशन के वित्त पोषण से चलाया जाएगा . इससे कुपोषण का शिकार होने वाले शिशुओं को भी लाभ होगा.










 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment