सगे संबंधियों में विवाह से पनप रही हैं विकृतियां

Last Updated 05 Jul 2013 11:09:07 AM IST

अमेरिका में एशियाई समुदाय के पाकिस्तानी मूल के लोगों का अपने सगे-संबंधियों से शादी करना गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहा है.


विवाह से पनप रही विकृतियां(फाइल फोटो)

पाकिस्तानी मूल के जोड़ों से पैदा होने वाली संतान में आनुवांशिकी विकृतियों के पनपने के लक्षण भी देखे जा रहे हैं.

अमेरिका के ब्रैडफोर्ड शोध संस्थान ने अपने नवीनतम शोध में यह कहा कि ये लोग अपने ही परिवार के सगे-संबंधियों को अपना जीवन साथी बनाते हैं जिसके कारण आनुवांशिकी बीमारियां बढ़ने का खतरा अधिक रहता है.

शोध में और भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. संस्थान ने पाया कि इस तरह की शादी करने वाले लोगों के यहां जन्में हर 100 में से छह नवजात जन्मजात बीमारी से ग्रस्त थे.

अमेरिका में रह रहे एशियन समुदाय के लोगों पर किया गया यह अभी तक का सबसे बड़ा शोध है.

कुछ शोधकर्ताओं ने सगे-संबंधियों को जीवन साथी बनाए जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह प्रथा सरासर गलत है इससे सिर्फ शारीरिक रूप से विकृत नवजात जन्म लेते हैं.

ब्रैडफोर्ड शोध संस्थान ने 2007 से 2011 के बीच जन्में 11 हजार तीन सौ नवजातों पर शोध कर पाया कि जिन लोगों ने अपने संबंधियों से शादी नहीं की उनके 100 में से तीन बच्चे ही किसी जन्मजात बीमारी से ग्रस्त होते हैं जबकि परिवार में शादी करने वाले लोगों के यहां जन्में 100 में से छह बच्चे जन्मजात रोग से ग्रस्त होते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment