| ||||
लैक्मे फैशन वीक से रैंप पर कदम बढ़ा रही मावी | ||||
![]() | |
|
मणिपुर में जन्मी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्सेसरी डिजाइनर मावी केईवोम लैक्मे फैशन वीक समर-रिसॉर्ट 2014 से भारतीय रैंप की दुनिया में कदम रख रही हैं.
ब्रिटेन में अपने ब्रांड ‘मावी’ के लिए अच्छा नाम कमाकर 12 वर्ष बाद मावी स्वदेश लौट रही हैं.
11 मार्च को शुरू हो रहे लैक्मे फैशन वीक में 13 मार्च को मावी अपना नया ‘इंडियन ओडिशी’ कलेक्शन पेश करेंगी.
शो के लिए फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के साथ साझेदारी कर रही मावी का कहना है, ‘अपने देश में पहली बार अपना कलेक्शन पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है. आशा करती हूं कि इसके बाद बार-बार भारतीय रैंप पर दिखने का मौका मिलेगा.’
गौरव गुप्ता भी इस साझेदारी को लेकर काफी खुश हैं.
|