मेरी बेटी मुझे दे रही है मॉडलिंग की कोचिंग: अलेसान्द्रा एम्ब्रोसियो

Last Updated 15 Oct 2012 01:59:59 PM IST

सुपर मॉडल अलेसान्द्रा एम्ब्रोसियो ने बताया की उनकी चार साल की बेटी उन्हें मॉडलिंग की कोचिंग दे रही है.


मेरी बेटी मुझे दे रही है मॉडलिंग की कोचिंग (फाइल फोटो)

अलेसान्द्रा दिसंबर में होने जा रहे फैशन डिजाइनर विक्टोरिया सीकेट के सालाना फैशन शो के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और उनका कहना है कि उनकी चार साल की बिटिया उन्हें कोचिंग दे रही है.

खबर में कहा गया है कि 31 वर्षीय अलेसान्द्रा अपने बेटे को जन्म देने के सात माह बाद रैंप पर नजर आएंगी और उनकी राय में, उनकी नन्हीं बिटिया मॉडलिंग की अच्छी जानकार है.

अपने प्रेमी तथा पति जेमी माजुर और बच्चों के साथ खुश अलेसान्द्रा ने कहा ‘उनकी बिटिया अच्छी तरह जानती है कि क्या करना है और कैसे करना है. वह सब कुछ अपने अनुसार, लेकिन बेहतरीन तरीके से करती है’.

उन्होंने कहा ‘मेरी बेटी अन्जा को अपने भाई नोह की देखभाल करना अच्छा लगता है. वह उसके लिए नाचती, गाती है और घर में हमेशा चहलपहल करती रहती है’.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment