बच्चों को कम सोने से बुद्धि होती है कमजोर

Last Updated 10 Jul 2013 03:15:14 PM IST

यदि आपका बच्चा समय पर नहीं सोता है और उसकी नींद पूरी नहीं होती तो यह खतरे की घंटी है.


बच्चों को नींद जरूरी (फाइल)

वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि अनियमित नींद दिमाग पर असर डालती है और याद रखने और सीखने की क्षमता कम करती है. \\'जर्नल ऑफ एपिडिमियोलॉजी एंड कम्यूनिटी हेल्थ\\' में प्रकाशित रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी \\'कॉलेज ऑफ लंदन\\' में जीवनशैली अध्ययन की प्रोफेसर अमांडा सैकर ने बताया कि यदि छोटी उम्र में बच्चे की नींद अनियमित है तो वह अपने आसपास की सूचनाओं को समझ नहीं पाते हैं और बड़े होने पर ऐसे बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि तीन साल की उम्र के बच्चों पर यह प्रभाव सबसे ज्यादा होता है. अध्ययन में यह पाया गया कि बच्चे किस समय सोते हैं इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है.

लेकिन यदि उनके सोने का समय निश्चित न हो तो इसका बच्चों के दिमाग पर काफी बुरा असर होता है. इससे दिमाग की प्लास्टिसिटी यानी याद रखने और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है.

यदि छोटी उम्र में बच्चे की नींद अनियमित है तो वह अपने आसपास की सूचनाओं को समझ नहीं पाते हैं और बड़े होने पर ऐसे बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इससे दिमाग की प्लास्टिसिटी यानी याद रखने और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment