Health Tips : स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए करें कच्ची हल्दी का इस्तेमाल, त्वचा में आएगा गजब का निखार

Last Updated 05 Oct 2023 09:45:58 AM IST

इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अक्सर लोग अपनी त्वचा का ख्याल रखना भूल जाते हैं। नतीजा आपकी स्किन खराब होती चली जाती है इसलिए इस परेशानी से निजात पाने के लिए करें कच्ची हल्दी का इस्तेमाल


Health Tips

Benefits of raw turmeric for skin : हर व्यक्ति खासकर महिलाएं यह चाहती हैं कि उनकी त्वचा का निखार हमेशा बना रहे, लेकिन धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा का निखार दोबारा पाना चाहती हैं, तो आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी त्वचा संबंधी कई परेशानियां दूर कर सकती है। कच्ची हल्दी त्वचा का निखार वापिस लाने में सहायक मानी गई है। इसके प्रयोग से आप त्वचा की खोई हुई रंगत, दाग धब्बे और कालापन भी दूर कर सकते हैं। तो चलिए कच्ची हल्दी को त्वचा पर लगाने के फायदे और उसके प्रयोग के तरीकों के बारे में जान लीजिए।

kachi haldi ke fayde in hindi

  • कच्ची हल्दी में मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से आप ड्राइनेस से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा कच्ची हल्दी में केला पीसकर मिलाने से और गुलाब जल की बूंदे डालकर चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा का निखार बना रह सकता है।
  • कच्ची हल्दी का पेस्ट बनाकर लगाने से त्वचा के दाग धब्बे मिटा सकते हैं। इसके साथ ही त्वचा पर होने वाले रैशेज से भी राहत पा सकते हैं।
  • अगर आप भी अपने चेहरे पर पिंपल्स (फोड़े फुंसी) आदि से परेशान हो चुके हैं, तो कच्ची हल्दी का प्रयोग आपके लिए असरदार साबित हो सकता है।
  • इसके अलावा आप कच्ची हल्दी का पानी पीकर भी फोड़े फुंसी से छुटकारा पा सकते हैं।
  • बढ़ती उम्र की वजह से महिलाओं के चेहरे पर झाइयां दिखने लगती हैं, जिसके लिए चेहरे पर कच्ची हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं।
  • कच्ची हल्दी को पानी में मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से त्वचा या स्वास्थ्य संबंधी रोगों से मुक्ति मिल सकती है।
  • अगर आप कच्ची हल्दी में ऑलिव ऑयल डाल लें, फिर उसे चेहरे पर लगाएं, तो कुछ ही दिनों में इससे आपकी त्वचा का कालापन और धब्बे दूर हो सकते हैं।
  • आप अगर अपने चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान है, तो कच्ची हल्दी में गर्म करके नारियल तेल डालें। उसके बाद चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाएं। इससे आप जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
  • अगर आप अपने चेहरे पर मुंहासों से परेशान हैं, तो कच्ची हल्दी में शहद मिलाकर लगाने से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
  • कच्ची हल्दी में दूध मिलाकर लगाने से त्वचा का ग्लो बरकरार रख सकते हैं।
  • अगर आपकी स्किन तेज़ धूप के चलते डेड हो गई है तो आप कच्ची हल्दी में बेसन और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं। यह आपकी डेड स्किन को जल्द ही ठीक कर सकती है।
  • कच्ची हल्दी में बेसन और शहद मिलाकर लगाएं, इससे आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या दूर हो सकती है।
  • अगर आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए करते हैं, तो यह आपके लिए असरदार हो सकती है।
  • कच्ची हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है जिससे रूखी सूखी त्वचा को मज़बूती मिलती है।
  • आपके चेहरे पर जले, कटे का कोई पुराना और ज़िद्दी निशान है, तो आप कच्ची हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं।
     

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment