ट्विटर ने 'मोमेंट्स' फीचर को किया बंद

Last Updated 08 Dec 2022 04:21:44 PM IST

ट्विटर ने अपने 'मोमेंट्स' फीचर को बंद करने की घोषणा की है, जिसे मूल रूप से 2015 में लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर्स अपने ट्वीट्स के क्यूरेटेड कलेक्शन को बना सके।


कंपनी ने कहा कि मौजूदा मोमेंट्स प्लेटफॉर्म पर बने रहेंगे, लेकिन यूजर्स नया क्रिएट नहीं कर पाएंगे।

कंपनी ने पोस्ट किया, सभी 'मोमेंट्स' आखिरी नहीं होते। आज से हम यूजर्स के लिए मोमेंट्स बनाने के विकल्प को हटा रहे हैं, क्योंकि हम अन्य अनुभवों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, आप अब भी पिछले मोमेंट्स को देख सकते हैं और ट्विटर पर लाइव इवेंट्स को फॉलो कर सकते हैं।

ट्विटर इंडिया ने प्रीमियम पब्लिशर्स के साथ ब्रांड पार्टनर को सक्षम करने और ब्रांड एकीकरण विकसित करने के लिए 2018 में, स्पान्सर्ड मोमेंट्स शुरू किया था।

स्पान्सर्ड मोमेंट्स ने विज्ञापनदाताओं को मोमेंट्स में एक ब्रांडेड कवर इमेज जोड़ने के साथ-साथ अपने खुद के ब्रांड के ट्वीट्स को राउंड-अप में सम्मिलित करने की क्षमता प्रदान की।

इसने पब्लिशर्स को इवेंट्स के बारे में स्टोरीज को आसानी से बनाने और बताने की अनुमति दी।

इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के स्टोरीज फीचर को लेने के लिए लॉन्च किए गए मोमेंट्स, यूजर्स के प्रोफाइल पर एक अलग टैब के रूप में दिखाई दिए और संबंधित कंटेट को क्यूरेट करके स्टोरीज और ब्रेकिंग न्यूज पर नजर रखने में उनकी मदद की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment