Happy Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को भेजें ये लव मैसेज
आज साल का सबसे रोमांटिक दिन है। 14 फरवरी प्यार करने वालों का दिन होता है।
![]() |
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को खास महसूस कराने का आखिरी मौका है। हर जोड़ा फिर चाहे वो शादीशुदा हो या प्रेमी-प्रेमिका हर किसी के लिए 14 फरवरी का ये दिन स्पेशल होता है। इस दिन प्यार करने वाले अपने प्यार से अपनी मोहब्बत की गहराई का इजहार करते हैं।
पूरे साल के इंतजार के बाद जब ये दिन आता है तो हर किसी की यही ख्वाहिश होती है कि वह अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करे। ताकि इस दिन का हर लम्हा यादगार बन जाए।
7 फरवरी 'रोज डे' से वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और 14 फरवरी तक हर दिन स्पेशल है।
'रोड डे' पर फूलों के साथ, 'प्रपोज डे' पर इजहार के साथ, 'चॉकलेट डे' पर मिठास के साथ, 'टैडी डे' पर सॉफ्टनेस के साथ, 'प्रॉमिस डे' पर सच्चे वादों के साथ, 'हग डे' पर जादू की झप्पी के साथ, 'किस डे' पर लव मार्क के साथ यूं तो आपने हर दिन को यादगार बनाने की प्लानिंग कर ही ली होगी।
लेकिन वेलेंटाइन डे तो इन सारे दिनों से ज्यादा स्पेशल डे है। फिर तो इस दिन को और भी ज्यादा खास अंदाज में मनाना चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आपका प्यार, आपके प्यार की गहराई को महसूस करे।
ऐसे ही कुछ प्रेमियों के लिए सहारा समय लाया हैं कुछ खास SMS जिससे दूर रहने के बावजूद आपको अपना प्यार दूर नहीं लगेगा।
प्यार, मोहब्बत, इश्क मैं नहीं जानता,
मैं जानता हूं बस एक चेहरा जो गुलाब से ज्यादा कोमल है
और चांद से ज्यादा चमकीला…इस दुनिया में मेरी जान,
वह सिर्फ तुम हो… क्या तुम बनोगी मेरी वेलेंटाइन?
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम।
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
♥ ♥ Happy valentines day messages for whatsapp ♥ ♥
Yaadon ki parchayee mein ab to aaye tera hi chehra
Tu abhi tak iss baat se hai anjaan main hoon deewana tera
Izhaar-e-mohabaat karne to bahot baar socha maine
Par har baar tere hi aks ne roka hai rastaa mera
♥ ♥
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे ईन्कार के बाद भी इंतज़ार तोहै!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेक़रार तो है!
बाहों के दरमियां, दो प्यार मिल रहे हैं
जाने क्या बोले मन, डोले सुनके बदन
धड़कन बनी जुबां
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
"There is no remedy for love but to love more."
Thoreau ♥ ♥ Valentine’s Day quotes for couples♥ ♥
Khushbu teri payaar ki muje mehka jati hai.
Teri har baat mujhe behka jaati hai,
Saas toh bahut der leti hai aane me…
har saas se pehle Teri yaad aa jati hai… ♥ ♥ Happy valentine’s day text messages for lovers ♥ ♥
पहला नशा, पहला खुमार
नया प्यार है नया इंजृतजार।
कर लूं मैं क्या अपना हाल,
ऐ दिल-ए-बेरार मेरे दिल-ए-बेरार,
तू ही बता...
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
तेरे इन्तजार में हुई सुबह से शाम;
तेरी चाहत में हुआ ये दिल बे-लगाम;
तुझे पाने की आरजू मेरी जल्द हो पूरी;
कि होंठों पे आता है सिर्फ तेरा ही नाम!
Nobody has ever measured, even poets, how much a heart can hold. ~Zelda Fitzgerald ♥ ♥
Happy valentine’s day sms for whatsapp ♥ ♥
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना,
तू भी सुन बेखबर, प्यार कर, प्यार कर।
आई है चांदनी, मुझसे कहने यही,
मेरी गली, मेरे घर, प्यार कर, प्यार कर।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे;
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे!
बस एक बार कर ले तू आने का वादा;
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे!
Adam and Eve started love;
Romeo and Juliet introduced it;
Devdas and Paro suffered due to it;
Laila and Majnu died for it;
So my dear friend, please beware of it as February 14 is very near.
Happy Valentine's day 2016!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में,
सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!
प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना,
करते हो गर किसी से प्यार सच्ची,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना.
If we date and you become my Valentine:
You can have my phone password;
Read my sms and emails and answer my phone;
Get on my FB and Twitter and see my Whatapp!
You see, I'll have nothing to hide except for you from the world!
Happy Valentine's Day sweetheart!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम,
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!
You are the sun in my day,
The wind in my sky,
The waves in my ocean,
And the beat in my heart.
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए।
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!
The Things I Feel I Can Not Express,
So I Will Write Them To You In This Sweet Text.
You Are Dear And You Are Mine
You Are What Makes Me Shine.
I Love You And Happy Valentine’s Day.
| Tweet![]() |