स्मार्टफोन बता देगा कि खून की कमी है या नहीं

Last Updated 06 Dec 2018 01:25:25 PM IST

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप बनाने में सफलता हासिल की है जो खून की कमी यानी एनीमिया के बारे में सही-सही जानकारी देने में सक्षम है।


स्मार्टफोन बता देगा कि खून की कमी है या नहीं (फाइल फोटो)

इसकी खास बात ये है कि इसके लिए किसी तरह की खून की जांच की जरूरत नहीं होगी बल्कि नाखूनों का एक फोटो लेकर ऐप में लोड करना होगा। ऐप उस फोटो की मदद से खून में मौजूद हीमोग्लोबिन की सही-सही मात्रा बता देगा।

यह ऐप अमेरिका के इमोरी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है।

विज्ञान की खोजों के बारे में जानकारी देने वाले ‘जर्नल नेचर कम्युनिकेशन’ में यह दावा किया गया है।

मुख्य शोधकर्ता विल्बर लाम ने जर्नल को बताया कि यह एक ऐसा अकेला ऐप है जो उतना ही सही आंकड़ा देने में सक्षम है जितना कि खून की जांच में आता है। बस फर्क ये है कि इसमें खून की बूदों को नहीं निकालना पड़ता।

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह ऐप केवल सूचना भर देता है और इससे किसी प्रकार के रोग के पता नहीं लगाया जा सकेगा।

यह तकनीक इतनी सरल है कि कोई भी और कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है पर यह गर्भवती महिलाओं, खिलाड़ियों के मामलों में अधिक सहायक होगी। खून की कमी यानी रक्त अल्पता की बीमारी से पूरी दुनिया में करीब दो अरब लोग पीड़ित हैं। इसकी जांच के लिए होने वाली खून की जांच को कंपलीट ब्लड काउंट या सीबीसी भी कहा जाता है।

इस ऐप में पहले से मानकों पर आधारित फोटो डाले गए हैं और यह ऐप खींचे गए फोटो से उनकी तुलना करके खून की कमी की सही-सही जानकरी दे देता है।

 

 

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment