Happy Lohri 2018: अपनों को भेजें SMS और बधाई संदेश

Last Updated 13 Jan 2018 11:10:53 AM IST

लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है जो कि मकर संक्राति से एक दिन पहले मनाया जाता है.


पारंपरिक वेशभूषा में ढोल बजाकर और पतंग उड़ाकर लोहड़ी पर्व मनातीं महिलाएं

भारत त्योहारों का देश कहा जाता है और साल की शुरूआत लोहड़ी और मकर संक्राति त्योहारों से होती है.

देश के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग ढंग से मनाया जाने वाला यह त्योहार मकर संक्राति से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस साल 2018 में लोहड़ी 13 जनवरी दिन शनिवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं. खास तौर पर यह त्यौहार पंजाबियों तथा हरियाना के लोगों का प्रमुख त्यौहार माना जाता है.

लोहड़ी की रात को खुली जगह पर आग का अलाव जलाया जाता है जहां परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं. क्योंकि अग्नि ही इस त्योहार के प्रमुख देवता हैं इसलिए रेवड़ी, मूंगफली, लावा, गजक आदि अग्नि को चढ़ाई जाती है और प्रसाद के तौर पर लोगों को बांटी जाती हैं.

इस अवसर पर लोग बड़े उमंग के साथ पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े की थाप पर डांस करते है. पंजाबी लड़कियां गिद्दा करती हैं तो लड़के भागड़े में मस्त हो जाते हैं और एक-दूसरे का लोहड़ी की बधाईयां देते हैं.

पंजाब में इस त्योहार को विशेष रूप से मनाया जाता हैं और विशेषकर जिनके घर में नई शादी हुई हो या कोई लड़के का जन्म होता है वहां पहली लोहड़ी के रूप में ये पर्व के तौर पर मनाई जाती हैं.

लोहड़ी को दुल्ला भट्टी की एक कहानी से भी जोड़ा जाता हैं. लोहड़ी की सभी गानों को दुल्ला भट्टी से ही जुड़ा तथा यह भी कह सकते हैं कि लोहड़ी के गानों का केंद्र बिंदु दुल्ला भट्टी को ही बनाया जाता हैं.

दुल्ला भट्टी मुगल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था. उसे पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था. कहा जाता है कि दुल्ला भट्टी ने पंजाब की लड़कियों की रक्षा की थी. क्योंकि उस समय अमीर सौदागरों को सदंल बार की जगह लड़कियों को बेचा जा रहा था. दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न केवल मुक्त ही करवाया बल्कि उनकी शादी की हिन्दू लडको से करवाई और उनके शादी के सभी व्यवस्था भी करवाई.

इस खास दिन के लिए हम आपके लिए अपनो को भेजने के लिए लाएं है ये कुछ खास sms ...

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार


Wishing you a very Happy Lohri and Makar Sakranti as well.
May this harvest season bring you prosperity
And help you to fly high like a kite
Let us celebrate together.


फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई


दिल की खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं


Sunder mundarie hoy, illness
tera kaun vichara hoy, hospital
dula bhati vala hoy,
duli di dhi viyai hoy
Bus bus aa le 1 rupea baki lodi te ayi Happy Lohri.


ट्विंकल-ट्विंकल यारों की कार,
खड़के गिलास बार में,
पंजाबी भांगड़ा और चिकन फ्राई,
आपको लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाई


Is se pahle k Lohri ki sham ho jaye,
Mera sms auron ki tarha aam ho jaye
Aur sare mobile network jam ho jaye.
Apko lohri ki shubh kamnayen ...
HAPPY LOHRI


मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.


As the fire of lohri flourishes,
Let us hope that all our sorrows end with it.
Let the glory of the festival fill our lives with happiness.
Wishing happy lohri to you all.


आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment