भाई दूज के पर्व पर अपने भाईयों को भेजें ये शुभकामना संदेश...

Last Updated 21 Oct 2017 10:42:44 AM IST

दिवाली के पांचवे दिन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज मनाया जाता है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं.


फाइल फोटो

बहन-भाई के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार भाई और बहनों को ही होता है.

इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें टीका लगाया. भाईटीका का त्योहार विक्रम संवत  कैलेंडर के अनुसार कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिन को मनाया जाता है. 

इस वर्ष टीका लगाने का शुभ समय सुबह 11:51 बजे है. हालांकि, राष्ट्रीय कैलेंडर निर्धारण समिति के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र गौतम के अनुसार इसे सूर्यास्त तक भी मनाया जा सकता है.
इन SMS के जरिए अपनें भाईयोंं को कुछ खास अंदाज में भेजें शुभकामना संदेश...

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज

You can share your pain;
You can share your fears;
And you can share your happiness
Thanks for being a very understanding brother!
Happy Bhaiya Dooj!


भाईदूज का त्योहार,
यकीनन है खास
यूं ही बनी रहे हमेशा
हनारे रिश्ते की मिठास
भाई दूज की शुभकामनाएं


भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभ कामनायें!


Behen chahey bhai ka pyar,
Nahi chahe mahnge uphar,
Rishta atoot rahey sadiyon tak,
Mile mere bhai ko khushiyan apar
Happy Bhaiya Dooj!


भाईदूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज आपके पास रहे
जो आपके लिए जरुरी हो
शुभ भाईदूज।


Wish you the days that bring you happiness
infinite and a life that's prosperous and bright...
Happy Bhai Dooj


खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
भाई दूज की शुभ कामनायें!

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment