महिलाओं में पुरूषों से ज्यादा स्टेमिना

Last Updated 27 Aug 2017 07:42:31 PM IST

पुरूषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं सहनशीलता और स्टेमिना के मामले में भारी पड़ती हैं. एक नये अध्ययन में यह कहा गया है.




(फाइल फोटो)

अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि उम्र और दौड़ने की क्षमता में समान पुरूषों की तुलना में महिलाएं कुदरती, उर्जावान अभ्यास के बाद कम थकती हैं. शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्विद्यालय (यूबीसी) के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे.
        
यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन ने कहा कि यह तो पता था कि वजन उठाने जैसे कार्यो में जहां जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती उसमें महिलाएं अधिक नहीं थकतीं, लेकिन इसे हर दिन के बहुआयामी और व्यावहारिक गतिविधियों में देखना था कि क्या यह सही है.


        
उन्होंने कहा, और जवाब वाकई शानदार आया, महिलाएं बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं.  
       
अध्ययनकर्ताओं ने आठ पुरूषों और नौ महिलाओं को समान शारीरिक तंदुरूस्ती स्तर पर इस परीक्षण के लिए चुना.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment