गठिया की दवा से ठीक हो सकता है ब्लड कैंसर : वैज्ञानिक

Last Updated 03 Aug 2017 08:00:39 PM IST

ब्रिटेन के एक प्रमुख विश्विद्यालय के मुताबिक गठिया की साधारण दवा से ब्लड कैंसर का इलाज हो सकता है.


(फाइल फोटो)

शेफील्ड विश्विद्यालय के बायोमेडिकल साइंस विभाग के माटर्नि जेडलर और उनके सहकर्मियों ने पाया कि मेथोट्रेक्सेट (एमटीएक्स) ब्लड कैंसर के इलाज में उपयोगी हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस दवा को आवश्यक दवाओं की सूची में रखा है और सामान्यतया इसका इस्तेमाल गठिया के इलाज में होता है.


       
शोध टीम को अगले साल की शुरूआत में एक पूर्ण क्लीनिकल ट्रायल पर जाने की उम्मीद है.
      
रिसर्च पेपर हेमाटोलॉजिका जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment