बारिश के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का प्रकोप बढ़ा

Last Updated 31 Jul 2017 04:32:44 PM IST

राजधानी में बारिश का दौर जारी रहने से जलजनित ज्वर जोर पकड़ने लगा है. बीते सप्ताह के दौरान डेंगू के 57, चिकनगुनिया के 25 और मलेरिया के 59 नये मामले सामने आये.


(फाइल फोटो)

निगमों की तरफ से सोमवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 29 जुलाई तक राजधानी में डेंगू के कुल 237 मामले में दर्ज किये गये. इनमें से 118 दिल्ली के और 119 अन्य राज्यों के हैं. बीते सप्ताह डेंगू के 57 नये मामलों में 20 राजधानी के थे जबकि 37 अन्य राज्यों से आये थे.
             
चिकनगुनिया के पिछले सप्ताह 25 मामलों में 13 दिल्ली के और 12 अन्य राज्यों से थे. इस वर्ष चिकनगुनिया के कुल 220 मामले सामने आये है. इनमें से 140 दिल्ली के और 80 दूसरे राज्यों से है.


              
बारिश के साथ-साथ मलेरिया भी जोर पकड़ता जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में मलेरिया के 59 नये पीड़ति सामने आये जिसमें 22 दिल्ली के और 37 अन्य राज्यों से थे. इस साल मलेरिया के कुल 304 मामले में 150 राजधानी के है. शेष अन्य राज्यों से है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment