झज्जर में दो हजार करोड़ रू की लागत से बनेगा कैंसर उपचार केंद्र

Last Updated 10 Mar 2017 02:32:37 PM IST

हरियाणा के झज्जर जिले में केंद्र सरकार दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से एक कैंसर उपचार केंद्र बनाने जा रही है.


(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के झज्जर और कोलकाता के चितरंजन में कैंसर उपचार केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
   
उन्होंने बताया कि झज्जर कैंसर उपचार केंद्र पर दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी.
   
नड्डा ने भारतीय चिकित्सा शोध परिषद के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश में वर्ष 2014, 2015 और 2016 में कैंसर के क्रमश: 13, 28, 229 और 13, 88, 397 तथा 14, 51, 417 मामले पाए गए.


   
उन्होंने बताया कि कैंसर मुख्य रूप से जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है और सरकार स्कूली स्तर पर बच्चों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए भी काम कर रही है.
   
स्वास्थ्य मंत्री ने साथ ही बताया कि अमृत योजना के तहत कैंसर और रोग संबंधी दवाओं की कीमतों में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment