चीन तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित, भारत और पाकिस्तान से की शांति और संयम बरतने की अपील

Last Updated 10 May 2025 12:13:33 PM IST

चीन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने तथा शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते पर लौटने की “पुरजोर” अपील की।




चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित है।

मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की पुरजोर अपील करते हैं, जिससे तनाव और बढ़ सकता है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह भारत और पाकिस्तान दोनों के बुनियादी हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही उम्मीद करता है। 

चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है।’’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment