India Pakistan Tenssion: भारत-पाक के बीच तनाव पर ट्रंप ने कहा- अगर मैं कुछ मदद कर सका तो जरूर करूंगा

Last Updated 08 May 2025 08:47:37 AM IST

भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह कुछ मदद कर सके हैं, तो वह जरूर करेंगे और वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बढ़ता संघर्ष “रुकना” चाहिए।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध' पर एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “ यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। वे एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसा वाला व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं।”

उन्होंने कहा, “दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं। और अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं ज़रूर करूंगा।"

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुता "बहुत जल्द" समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है।’’ 

ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।’’

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

भाषा
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment