आतंकी हैप्पी अमेरिका में गिरफ्तार, बब्बर खालसा के साथ पाक खुफिया एजेंसी ISI से भी है कनेक्शन
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई - FBI) ने पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित और पाकिस्तान की ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई - ISI) के साथ सहयोग करने के आरोपी एक भारतीय को गिरफ्तार किया है।
![]() हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा अमेरिका में गिरफ्तार |
एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन के प्रवर्तन एवं निष्कासन संचालन विभाग (ईआरओ) ने ‘‘अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वाले कथित आतंकवादी’’ हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया।
एफबीआई सैक्रामेंटो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘एफबीआई और ईआरओ ने भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीतं सिह को आज सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया। वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा है।
वह अमेरिका में अवैध रूप से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए उसने ‘बर्नर फोन’ का इस्तेमाल किया।’’ ‘बर्नर फोन’ एक ऐसा सस्ता मोबाइल फोन होता है जिसे अस्थायी और गोपनीय इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। इन फोन का इस्तेमाल किस जगह से किया जा रहा है, इसका पता लगाना संभव नहीं होता।
एफबीआई सैक्रामेंटो ने बताया कि भारत के नयी दिल्ली में एफबीआई के ‘लीगल अताशे’ कार्यालय के एजेंट ने सैक्रामेंटो को सूचित किया कि सिह भारत के पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित था। सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) के साथ सहयोग करने का संदेह है।
एफबीआई सैक्रामेंटो ने कहा, ‘‘वह पकड़े जाने से बचने के लिए ‘बर्नर फोन’ और ‘एन्क्रिप्टेड (सुरक्षित डेटा वाले) ऐप्लिकेशन’ का इस्तेमाल कर रहा था। यह मामला वैश्विक सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को पकड़ने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व को पुष्ट करता है।’’ भारत के राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जनवरी में गैंगस्टर हरप्रीत पर पांच लाख रुपए का नकद इनाम घोषित किया था। वह चंडीगढ में एक घर पर हथगोले से हमला करने के मामले में वांछित है। वह पंजाब के अमृतसर में अजनाला तहसील का मूल निवासी है। सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर किए गए हमले के सिलसिले में एक अक्टूबर 2024 को दर्ज मामले में फरार है।
हैप्पी की गिरफ्तारी बड़ी सफलता
भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत में टारगेट किलिंग समेत कई हमलों में उसका हाथ सामने आ चुका है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इसे बड़ी सफलता बताया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुख्य ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास अमेरिकी नागरिकता है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी कामयाबी है। वह पाकिस्तान में छिपे आतंकी रिंदा का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।
क्या होता है बर्नर फोन
‘बर्नर फोन’ ऐसा सस्ता मोबाइल फोन होता है जिसे अस्थायी व गोपनीय इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। इन फोन का इस्तेमाल किस जगह से किया जा रहा है, इसका पता लगाना संभव नहीं होता।
| Tweet![]() |