बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Last Updated 13 Aug 2024 04:28:45 PM IST

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा के कारण 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है,मृतकों की कुल संख्या 550 के पार पहुंच गई है,फिलहाल मोहम्मद यूनिस के नेतृत्व में सरकार बनी है।


shaikh haseena

बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन हो गया है,लेकिन हिंसा जारी है। साथ ही कई नए विकास भी देखने को मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पिछले महीने एक हिंसक झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बांग्लादेश में हिंसा और शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद शेख हसीना के खिलाफ यह पहला मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है।

उधर,बीएनपी ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार से खालिदा जिया और उनके बेटे तारिक रहमान के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लेने की अपील की है। बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को हाल के दिनों में जेल से रिहा किया गया है। उम्मीद है कि बीएनपी के अनुरोध पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है।
इन गतिविधियों के बीच बांग्लादेश में हिंसा का दौर भी जारी है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। हिंसा की ताजा घटना राजधानी ढाका के सेतु भवन में हुई है,जिसे प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है। सेतु भवन में बांग्लादेश के सड़क,परिवहन और पुल विभाग का कार्यालय है। प्रदर्शनकारियों ने सेतु भवन पर पथराव कर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण के खिलाफ कुछ महीने पहले शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हाल के दिनों में तेज हो गया है। जैसे ही विरोध प्रदर्शन तेज़ हुआ,शेख़ हसीना से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की मांग शुरू हो गई और अंततः उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान बांग्लादेश में हिंसा की कई घटनाएं हुईं। मुश्किल हालात को देखते हुए शेख हसीना ने न सिर्फ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया,बल्कि वह देश छोड़कर भारत पहुंच गईं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा के दौरान 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बांग्लादेश में मरने वालों की कुल संख्या 550 से ज्यादा हो गई है। वर्तमान में बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। अगला आम चुनाव इसी अंतरिम सरकार के नेतृत्व में होगा। हालांकि,चुनाव कब होंगे,इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment