America-Britain : अमेरिकी-ब्रिटिश की नौसेना ने यमन के एक हवाई अड्डे पर हवाई हमले किए

Last Updated 27 Jul 2024 08:36:22 AM IST

अमेरिका और ब्रिटेन की नौसेना ने मिलकर यमन के होदेइदाह शहर में एक हवाई अड्डे पर तीन हवाई हमला किया है। यह हवाई अड्डा हौथी विद्रोहियों के कब्जे में है।


स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि हमले हौथी ठिकानों पर किए गए। समाचार एजेंसी ने हौथी टेलीविजन के हवाले से बताया कि ये हवाई हमले अमेरिकी-ब्रिटिश की सेना ने लाल सागर में यमन के कमरान द्वीप को निशाना बनाकर किए। यह हमले चार अन्य हमलों के तुरंत बाद किए गए।

हालांकि, सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। हथियारबंद हौथी समूह ने 2014 के अंत में उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर होना पड़ा।

पिछले वर्ष नवंबर से हौथी समूह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों से इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहा है।

जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने हौथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है, लेकिन इससे हौथी विद्रोहियों के हमले और बढ़ गए हैं।

आईएएनएस
सना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment