Nepal: काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, टेक ऑफ के दौरान लगी आग; 4 की मौत

Last Updated 24 Jul 2024 12:03:25 PM IST

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान के उड़ान भरने के दौरान विमान में आग लग गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।


काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर बुधवार को 19 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की ओर से ये जानकारी दी गई है।

चार शव बरामद कर लिए गए हैं।

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया।
 

सूत्रों के मुताबिक आज सुबह बुधवार को सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान टेकऑफ करने के दौरान अचानक रनवे पर फिसल गया और रनवे से नीचे जाते ही विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग सवार थे। हादसे के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

 

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment