Russia Ukraine War : रूसी जहाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक की मौत
Last Updated 24 Jul 2024 11:01:56 AM IST
रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में एक जहाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
![]() रूसी जहाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक की मौत |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय गवर्नर वेनियामिन कोंद्रायेव के हवाले से बताया कि नौका जहाज (फेरी शिप) कावकाज बंदरगाह पर था।
तभी मंगलवार सुबह उस पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया। हमले में कई चालक दल के सदस्य और बंदरगाह कर्मचारी घायल हो गए।
गवर्नर ने आगे बताया कि हमले की वजह से आग लग गई, इससे कोई खतरा नहीं है।
आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
| Tweet![]() |