शी चिनफिंग ने ऑस्ट्रेलिया की नई गवर्नर-जनरल सामन्था मोस्टिन को बधाई दी

Last Updated 02 Jul 2024 08:06:47 AM IST

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सामन्था मोस्टिन को ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर-जनरल के रूप में पद संभालने के लिए बधाई संदेश भेजा।


शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के महत्वपूर्ण सहयोगी भागीदार हैं। दोनों एशिया-प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण सदस्य और विश्व बहुध्रुवीयता की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण ताकतें हैं।

एक स्वस्थ और स्थिर चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंध दोनों देशों और उनके लोगों के बुनियादी और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप है, और क्षेत्रीय और विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए भी अनुकूल है।

शी चिनफिंग के अनुसार मैं चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं। चीन आपसी सम्मान, आपसी लाभ और मतभेदों को दूर रखते हुए समान आधार तलाशने के सिद्धांतों पर निर्भर होकर अधिक परिपक्व, स्थिर और फलदायी चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ काम करने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment