भूकंप के तेज झटकों से हिला जापान, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता

Last Updated 18 Apr 2024 03:59:07 PM IST

पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई।


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने गुरुवार सुबह पत्रकारों से कहा कि भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग 11:14 बजे आया।

पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने गुरुवार सुबह बताया, ''भूकंप से एहिमे और कोची में सात लोगों को हल्की चोटें आईं। कुछ क्षेत्रों में मामूली क्षति हुई, जिसमें पानी के पाइप टूटना, बिजली के तार लटकना, स्ट्रीट लाइटें गिरना और राष्ट्रीय सड़क पर भूस्खलन शामिल है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम एजेंसी ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी। लेकिन बाद में तीव्रता 6.6 बताई गई।

ऑपरेटर शिकोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने कहा कि भूकंप से एहिमे प्रीफेक्चर में इकाता परमाणु ऊर्जा संयंत्र को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने भी कहा कि क्यूशू द्वीप पर कागोशिमा प्रान्त में सेंदाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है।

 

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment