Iran के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने देशवासियों से चुनावों में मतदान का किया आग्रह

Last Updated 19 Feb 2024 10:04:53 AM IST

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने 1 मार्च को होने वाले संसद और निकाय के चुनाव में भारी मतदान का आह्वान किया है।


रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने तेहरान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पूर्वी अजरबैजान के लोगों के साथ एक बैठक में यह अपील की। उनकी वेबसाइट ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव इस्लामिक गणराज्य का मुख्य स्तंभ और देश के सुधार का मार्ग हैं।

उन्होंने कहा, "हर किसी को चुनाव में भाग लेना चाहिए। जो लोग समस्याओं का समाधान चाहते हैं, उन्हें चुनाव को सही तरीके के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।"

ईरान में 1 मार्च को 12वीं संसदीय और विशेषज्ञों की छठी सभा के चुनाव होंगे। 290 सीटों वाली संसद के पास कानून पारित करने और सरकार की देखरेख करने की शक्ति है, जबकि 88 सदस्यीय विशेषज्ञों की सभा को सर्वोच्च नेता नियुक्त करने का अधिकार है।

आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान की संवैधानिक परिषद के प्रवक्ता हादी ताहान नाज़िफ़ ने बताया है कि संसद के लिए 14,912 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इसी प्रकार 144 उम्मीदवार विशेषज्ञों की सभा के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो आठ साल के कार्यकाल के लिए चुनी जाती है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment