Israel Gaza War: गाजा में कम से कम 17 हजार बच्‍चे अकेले : संयुक्त राष्ट्र

Last Updated 03 Feb 2024 09:56:21 AM IST

Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का अनुमान है कि गाजा पट्टी में कम से कम 17 हजार बच्चे अब या तो अपने माता-पिता या रिश्तेदारों के साथ नहीं हैं या उनसे अलग हैं।


येरुशलम में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के फिलिस्तीन संचार प्रमुख जोनाथन क्रिक्स ने कहा कि यह आंकड़ा गाजा में विस्थापित हुए 1.7 मिलियन लोगों में से एक प्रतिशत के बराबर है। श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी् की कुल आबादी लगभग 2.3 मिलियन है।

इस सप्ताह गाजा का दौरा करने वाले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वहां 12 बच्चों से मुलाकात की, इनमें से तीन ने अपने माता-पिता को खो दिया है।

उन्होंने कहा, "उन सभी आँकड़ों के पीछे एक बच्चा है जो इस भयानक नई वास्तविकता से परिचित हो रहा है।"

उन्होंने कहा, भोजन, पानी और आश्रय की कमी के कारण परिवार अतिरिक्त बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा, फिलिस्तीनी बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है। जब भी वे बमबारी सुनते हैं तो उनमें अत्यधिक चिंता, भूख न लगना, अनिद्रा और घबराहट होती है।

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा, "यूनिसेफ का अनुमान है कि गाजा के लगभग सभी बच्चों, दस लाख से अधिक, को मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता की आवश्यकता है।"

उन्होंने कहा, "इस सहायता को पहुंचाने का एकमात्र तरीका युद्धविराम है।"

आईएएनएस
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment