Russia Ukraine War: रूस से 207 बंदी यूक्रेन लौटे: ज़ेलेंस्की

Last Updated 01 Feb 2024 08:45:14 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्‍लाद‍िमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि 207 यूक्रेनी बंदी रूस से घर लौट आए।


रूस से 207 बंदी यूक्रेन लौटे: ज़ेलेंस्की

ज़ेलेंस्की ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "हमारे लोग वापस आ गए हैं। उनमें से 207 लोग हैं। चाहे कुछ भी हो हम उन्हें घर लौटाएंगे।"

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पकड़े गए यूक्रेनियनों को मुक्त कराने के प्रयासों के लिए यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के प्रमुख, किरिलो बुडानोव, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख, एंड्री यरमक और अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

इस बीच, यरमैक ने टेलीग्राम पर कहा कि रिहा किए गए सैनिकों ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों, नेशनल गार्ड, स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस और नेशनल पुलिस में काम किया।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment