Iran ने सीमाओं पर ड्रोन व मिसाइलों को किया तैनात : सेना कमांडर

Last Updated 14 Jan 2024 09:18:28 AM IST

ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि ईरान की जमीनी सेना देश की सीमाओं पर नए ड्रोन और मिसाइल इकाइयों को तैनात कर रही है।


समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सेना के ग्राउंड फोर्सेज के कमांडर किउमर्स हेइदरी ने शनिवार को आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के साथ एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपने बलों के नवीनतम कदमों और उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा, ''सीमाओं पर पांच ड्रोन प्लाटून और पांच मिसाइल इकाइयों की तैनाती चल रही है।'' उन्होंने कहा, इस तैनाती का मतलब यह नहीं है कि देश को किसी खतरे का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अपनी सेना की तैयारियों के साथ-साथ खुफिया प्रभुत्व और देश की सीमाओं पर आधिपत्य को बनाए रखना है।

उन्होंने कहा कि जमीनी बलों ने पहले से ही सीमाओं पर 11 मोबाइल और लड़ाकू ब्रिगेड तैनात कर दिए हैं।

कमांडर ने कहा कि उनकी सेना ने दो नई प्रकार की मिसाइलों का विकास पूरा कर लिया है और उनका बड़े पैमाने पर उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

 

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment