Israel-Palestine conflict : गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद राष्ट्रपति अब्बास ने बाइडन के साथ निर्धारित बैठक की रद्द

Last Updated 18 Oct 2023 07:44:51 AM IST

फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।


फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास व अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन।

अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में अब्बास ने यह फैसला किया है।

अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार को प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था। इस बैठक में उन्हें बाइडन के साथ इजराइल-हमास युद्ध के ताजा हालात पर चर्चा करनी थी।

हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

एक अनाम डॉक्टर के हवाले से यह भी कहा कि हमले के स्थल पर पूरी तरह से तबाही हुई थी - जहां लगभग 4,000 विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे।

उन्होंने कहा कि अस्पताल का 80 प्रतिशत हिस्सा सेवा से बाहर था और विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए।

फिलिस्तीनी राज्य मीडिया ने बताया कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हवाई हमले के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

उन्होंने कथित तौर पर बुधवार को जॉर्डन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ अपनी बैठक भी रद्द कर दी है।

वेस्ट बैंक के रामल्ला में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से सैकड़ों लोगों की मौत और चोटों का संकेत मिलता है। वह अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की "कड़ी निंदा" करते हैं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "हम नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग करते हैं, और निकासी आदेशों को उलटने की मांग करते हैं। #NotATarget।"

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि मध्य गाजा में एक स्कूल जहां 4,000 लोग शरण लिए हुए हैं, उसे भी निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

एपी/एजेंसी
खान यूनिस (गाजा पट्टी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment