इजरायल फिलिस्तीन में भीषण संघर्ष का सातवें दिन की पल-पल की जानकारी

Last Updated 14 Oct 2023 09:53:22 AM IST

Israel Hamas Conflice : इजरायल और हमास के बीच भीषण जारी है। आज इजरायल फिलिस्तीन में भीषण संघर्ष का सातवां दिन है। आइए आपको आज के दिन की पल-पल की देंगे जानकारी।

  • 13:02 : हमास के वीडियो को लेकर आलोचना झेल रहे टेलीग्राम के सीईओ ने अपने प्‍लेटफार्म का किया बचाव
  • 11:57 : हमास के इजरायली ड्रोन पर गोलीबारी के बाद इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया
  • 11:56 : इज़रायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकाने पर किया हमला
  • 11:55 : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा हालात सामान्य करने की कोशिश की जाएगी : अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
  • 11:48 : इजराइल का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश ‘अत्यधिक खतरनाक’ : गुतारेस
  • 11:47 : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजराइल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना ‘‘अत्यधिक खतरनाक’’ और ‘‘कतई संभव नहीं’’ है। उन्होंने कहा कि युद्ध के भी कुछ नियम होते हैं।
  • 11:37 : इज़रायल से 235 भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंचे, MOS राजकुमार रंजन ने किया स्वागत
  • 11:35 : Israel-Hamas war: ईयू ने पिचाई को यूट्यूब पर दुष्प्रचार हटाने की दिलाई याद
  • 11:23 : अमेरिकी विदेश विभाग ने फिलिस्तीनी-अमेरिकियों को गाजा से निकासी मार्ग के बारे में किया सूचित
  • 11:21 : संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर इजरायली लोगों के पलायन से "बेहद गंभीर मानवीय संकट" पैदा होगा
  • 11:20 : इसराइल ने ग़ज़ा में रहने वालों को चेतावनी दी है कि वो वादी ग़ज़ा के उत्तर का पूरा इलाक़ा खाली कर दक्षिण की तरफ चले जाएं
  • 11:19 : इसरायली सेना ने ग़ज़ा पट्टी पर छोटे स्तर पर छापेमारी शुरू कर दी
  • 11:16 : आज गाजा में बंद हो जाएगी इंटरनेट सेवा
  • 11:16 : इजरायली सेना गाजा में घुसी
  • 11:06 : अलकायदा से भी बदतर है हमास: बाइडन
  • 11:06 : इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी शहरों में बढ़ायी गयी सुरक्षा
  • 11:00 : हमास का हमला यहूदियों के जनसंहार के बाद से उन पर सबसे जानलेवा हमला : अमेरिकी सांसद
  • 10:50 : हम इजरायल में लापता अमेरिकियों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं: बाइडेन
  • 10:49 : Israel Hamas War : हमास-इजरायल युद्ध में हिजबुल्लाह के कूदने से होगा विनाश : ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन
  • 10:48 : गाजा पर इजरायली हमले नहीं रुके तो फैल सकती है मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में हिंसा : ईरान ने दी चेतावनी
  • 10:47 : Israel Hamas War : हम हमास को खत्म कर देंगे : इजराइली पीएम नेतन्याहू
  • 10:46 : प्रधानमंत्री ने लेबनान के युद्ध में जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का किया वादा
  • 10:46 : इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए देशभर में अलर्ट
  • 10:40 : इज़राइल-हमास युद्ध: ईयू ने पिचाई को यूट्यूब पर दुष्प्रचार हटाने की दिलाई याद
  • 10:37 : इज़रायली मृतकों की संख्या 1,300 तक पहुँची
  • 10:36 : इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 1,843
  • 10:36 : वेस्ट बैंक के शहरों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे

वेस्ट बैंक में इजरायलियों के साथ झड़प में 14 फिलिस्तीनियों की मौत


ताजा जानकारी के अनुाररामल्ला स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वेस्ट बैंक में इजरायलियों के साथ झड़पों में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और इज़राइल के बीच हिंसा के नए दौर के सातवें दिन नब्लस, तुल्कर्म, हेब्रोन और अन्य वेस्ट बैंक शहरों में झड़पें हुईं। मंत्रालय ने कहा कि तुल्कर्म शहर में कम से कम पांच फिलीस्तीनी मारे गए।


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment