अमेरिका में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- रूस के साथ भारत के संबंध स्थिर

Last Updated 30 Sep 2023 09:22:59 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ भारत के संबंध भले ही ‘शानदार’ न हों लेकिन दोनों के बीच रिश्ते स्थिर हैं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर(फाइल फोटो)

एस जयशंकर नेआशा जताई कि रूस एशिया पर अधिक ध्यान देगा क्योंकि पश्चिम के साथ उसके रिश्ते ‘टूट गये’ हैं।

जयशंकर ने प्रतिष्ठित हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे यूक्रेन में चल रही लड़ाई के बीच रूस के साथ भारत के संबंध के बारे में सवाल किया गया था।

उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में हर बड़े अंतरराष्ट्रीय संबंध में उतार-चढ़ाव नजर आये हैं लेकिन भारत और रूस के बीच संबंध काफी हद तक स्थिर रहे हैं।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment